Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालाखेड़ा से हजारों की संख्या में धोलागढ़ देवी माता के मंदिर पहुंचे श्रद्धालु 

शक्ति स्वरूपा माता धोलागढ़ देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तेज धूप और बढ़ते तापमान के बावजूद पहुंच रहे हैं। वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी को नारियल, ध्वज, धूप, दीप और प्रसाद अर्पित करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर माता की चौखट पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

शक्ति स्वरूपा माता धोलागढ़ देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु तेज धूप और बढ़ते तापमान के बावजूद पहुंच रहे हैं। वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी को नारियल, ध्वज, धूप, दीप और प्रसाद अर्पित करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर माता की चौखट पर पहुंचे। मन में श्रद्धा होने पर बुजुर्ग श्रद्धालु भी भाव विभोर होते हुए बिना किसी थकावट के माता की कृपा से मंदिर पहुंचकर महाआरती कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

मालाखेड़ा क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु धोलागढ़ देवी के लक्खी मेले में पहुंचे। जहाँ उन्होंने गुलगुले, नारियल और चूरमे का प्रसाद माता को अर्पित किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में आए लोगों का कहना था कि यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और माता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की है।

मंदिर के सेवक ने बताया कि वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी से मेले का आयोजन शुरू हुआ है। वैशाख अष्टमी को सोमवार के दिन कई हजार श्रद्धालु पहुंचे और माता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। धोलागढ़ देवी के मंदिर पर दूर-दूर तक मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं, जहाँ आने वाले लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण का कार्य भी चल रहा है। श्रद्धालु जनों की ओर से मीठे ठंडे जल की प्याऊ की व्यवस्था की गई है।