अलवर. मालाखेड़ा क्षेत्र में तेज गति की कार ने अलवर-राजगढ़ मार्ग पर दो अलग-अलग दुर्घटना कर दी। जिसमें कार सवार सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा दो जने गंभीर घायल हो गए। मालाखेड़ा पुलिस ने बताया कि महवा निवासी अजरु पुत्र तैयब कार से अलवर से राजगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी सोनपुर पुलिया के पास उसने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें थानाराजाजी निवासी 20 वर्षीय चंद्र मोहन की मौत हो गई और उसका भाई वेदप्रकाश गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल लाई, जहां मृत घोषित कर दिया। लोग कार का पीछा करने लगे तो चालक तेज भगाने लगा। तभी कार ने कलसाड़ा मोरी पर एक बाइक को टक्कर मारी, जिसमें महेंद्र यादव और हंसराज गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद कार को भगा रहा था तभी पलट गई और खुद चालक अजरू की मौत हो गई। पुलिस ने चंद्रमोहन का शव मालाखेड़ा अस्पताल में रखवा दिया। सूचना पर केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अस्पताल में पहुंच घायलों से घटना की जानकरी ली।