
आग से तीन कच्चे घर हुए राख
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतरपुरा की ढाणी लाखोडा में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते तीन कच्चे घरों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर ढाणी में अफरा तफरी मच गई और ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक के बाद एक कच्चे घर जलते गए। आग की चपेट में तीन कच्चे घर जल कर राख हो गए। इधर, हल्का पटवारी ने बताया कि लाखोडा ढाणी निवासी रीना देवी पत्नी सुल्तान गुर्जर के तीन कच्चे घरों में आग लग गई। आग से आग से घरेलू सामान,अनाज,चारा जल कर राख हो गया।
आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते वह स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों से भी जानकारी की। बाद ेंआग से हुए नुकसान का आंकलन किया।
Published on:
28 Mar 2024 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
