
बाघ ST-2304 को नाक के पास लगी है चोट
अलवर सरिस्का टाइगर रिजर्व में घायल हुए बाघ एसटी 2304 का घाव अब धीरे-धीरे भरने लगा है। चिकित्सकों ने बताया कि बाघ की जीभ चोट तक पहुंच रही है। ऐसे में घाव जल्द भर जाएगा। चोट कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। वहीं, दो दिन पहले इसी टाइगर का तालाब में नहाते हुए फोटो सामने आया, जिसमें उसके नाक के पास चोट से खून का रिसाव दिख रहा है।
एसटी 2304 करीब 20 दिन से एसटी 21 (युवराज) की टेरेटरी में घूम रहा है। शिकार भी कर रहा है। एक सप्ताह पहले इस टाइगर के चेहरे पर चोट लग गई। घाव बन गया। सरिस्का प्रशासन ने कहा कि एसटी 21 से टेरेटरी को लेकर झगड़ा नहीं हुआ है, चोट किसी अन्य चीज से लगी है।
हालांकि इसका पता आज तक नहीं लग पाया है। सरिस्का के चिकित्सक डॉ. डीडी मीणा का कहना है कि एसटी 2304 के चेहरे पर लगी चोट ठीक हो रही है। उसकी चीभ घाव तक पहुंच रही है। ऐसे में वह अपने आप घाव भर लेगा। चोट शिकार के दौरान भी लग सकती है। दूसरे जानवर पैर आदि भी मारते हैं।
Published on:
26 Nov 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
