
अलवर की तिशा को जन्मदिन से एक दिन पहले मिला तोहफा, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजस्थान में पहला और देश में पाया तीसरा स्थान
अलवर. सीबीएसई बारहवीं कक्षा में कॉमर्स विषय में प्रदेश में टापॅ रहने का पुरस्कार अलवर की तिशा गुप्ता को उसके जन्म दिन से एक दिन पहले मिला है।
केशव नगर अलवर की निवासी तिशा का 3 मई को जन्म दिन है। उसके अंग्रेजी में 99 और अकाउंटस में 98 अंक आए हैं जबकि अन्य विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं। इनकी मम्मी चित्रा गुप्ता गृहणी हैं जो हमेशा इसका ख्याल रखती हैं। इसके ट्यूशन से आने से पहले ही इसके लिए ज्यूस बनाकर तैयार रखती थी। इनकी मम्ममी का कहना है कि मुझे तो पहले से ही पता था कि तिशा टॉप नम्बर लाएगी। मैंने दो दिन पहले ही कह दिया था कि बेटे तेरे टॉप नम्बर आएंगे।
पापा कहते थे खूब पढ़ो, मम्मी कहती थी अच्छे नम्बर आएंगे-
तिशा का कहना है कि मेरे पापा आते-जाते हमेशा कहते थे खूब पढ़ो और किसी भी चीज की परवाह मत करो। मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि देखना मेरी बेटी परिवार का नाम करेगी। इस प्रेरणा से मैं आगे बढ़ते गई। शुरु से ही प्रतिभाशाली तिशा का कहना है कि मैं नियमित पढ़ाई करती थी लेकिन जब पढ़ाई पूरी हो जाती तो तेज आवाज में म्यूजिक सुनती थी। यह मेरी सफलता का राज है। मैं अंग्रेजी उपान्यास खूब पढ़ती हूं जिनसे मेरी अलमारी भरी हुई है मेरे पापा मुझे हमेशा पढऩे के लिए प्रेरित करते थे। मेरी मम्मी मेरा हर पल ख्यात रखती थी जिसके कारण मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।
Published on:
02 May 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
