8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुराने वाहनों में HSRP लगवाने की अंतिम तिथि आज, नहीं लगवाई तो कटेगा मोटा चालान

राज्य सरकार की ओर से एक अप्रेल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत वाहन मालिक को अपने पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Akshita Deora

Jun 30, 2024

पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्यता को वाहन मालिक गंभीरता से नहीं ले रहे। एचएसआरपी लगवाने के लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित है, लेकिन अब अलवर जिले में हजारों वाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के दौड़ रहे हैं। जिन पर अब सख्ती की जाएगी।

राज्य सरकार की ओर से एक अप्रेल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत वाहन मालिक को अपने पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था। अलवर में पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने की प्रक्रिया काफी धीमी रफ्तार रही। ज्यादातर लोगों ने अपने वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने में रुचि नहीं ली।

यह भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद कल से खुलेंगे स्कूल, ये होगा नया समय

वाहनों पर मनमर्जी की नम्बर प्लेट

अलवर जिले में कई वाहनों पर मनमर्जी की स्टाइलिश नम्बर प्लेट लगी हुई हैं। जिन पर स्टाइलिश तरीके से वाहन नम्बर लिखे हुए हैं। काफी वाहन मालिकों ने अपने वाहनों पर इस तरह से नम्बर लिखवाए हुए हैं कि जो कि आसानी से पढ़ने में नहीं आते। वहीं, कई लोगों ने अपने वाहनों पर हूबहू दिखने वाली फर्जी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाई हुई हैं। ऐसे वाहन शहर सहित जिले की सड़कों पर खूब दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रहा।

जिले में एक अप्रेल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तिथि 30 जून है। निर्धारित समयावधि में एचएसआरपी नहीं लगवाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से चालान की कार्रवाई की जाएगी। अलवर में कितने वाहनों पर यह प्लेट लगनी थी और कितने वाहनों पर लग पाएगी, इसका डेटा जयपुर मुख्यालय पर है।

सतीश कुमार, आरटीओ, अलवर