6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से टेंपो में सवार पिता सहित चार बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर घायल

कठूमर. भनोखर मार्ग पर बहतुकला थाना अंतर्गत सुण्डयाना के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से टेंपो में सवार एक ही परिवार के 4 जनों की मौके पर मौत हो गई। जिनमें तीन बच्चे व पिता शामिल हैं। गंभीर घायल मां का कठूमर सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी। बहतु कला थाना पुलिस की जीप पर भी पथराव किया गया। इधर आग बुझाने पहुंची खेरली दमकल पर भी पथराव कर उसके शीशे फोड़ दिए। अग्निशमन चालक बामुश्किल मौके से जान बचाकर भागे।

2 min read
Google source verification
 ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी।

कठूमर. भनोखर मार्ग पर बहतुकला थाना अंतर्गत सुण्डयाना के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से टेंपो में सवार एक ही परिवार के 4 जनों की मौके पर मौत हो गई। जिनमें तीन बच्चे व पिता शामिल हैं। गंभीर घायल मां का कठूमर सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी। बहतु कला थाना पुलिस की जीप पर भी पथराव किया गया। इधर आग बुझाने पहुंची खेरली दमकल पर भी पथराव कर उसके शीशे फोड़ दिए। अग्निशमन चालक बामुश्किल मौके से जान बचाकर भागे। इधर ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शवों को सड़क पर रख प्रदर्शन किया।

एसडीएम लाखनसिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान एवं खेरली, कठूमर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। पुलिस के अनुसार सुण्डयाना निवासी मुरारी पुत्र करणसिंह राय उम्र 45 वर्ष अपने बीमार बच्चे को कठूमर दिखाकर निजी टेंपो से लौट रहा था कि सुंडयाना मोड़ के पास मंडावर की ओर से आते हुए एक अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रात आठ बजे टेंपो के टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठी उसकी पुत्री कृष्णा उम्र 14 वर्ष, पुत्र नितेश उम्र 12 वर्ष, पुत्र गौरव उम्र 10 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वयं मुरारी ने कठूमर सीएचसी पर दम तोड़ दिया। मुरारी की पत्नी लाडबाई का कठूमर सीएचसी पर उपचार जारी है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

घटना की सूचना पर सूण्डयाना सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंरे और शव सड़क पर रखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी। साथ ही मृतक के टेम्पो में भी आग लग गई। सूचना पर बहतुकला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर भी पथराव किया गया। आग बुझाने अग्निशमन वाहन खेरली से भेजा गया, उस पर भी पथराव कर शीशे आदि तोड़ दिए। अग्निशमन के दल के कर्मचारियों ने बमुश्किल से अपनी भागकर जान बचाई। एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर एवं डीएसपी अशोक चौहान कठूमर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, खेरली थाना प्रभारी महावीर सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।

पुलिस पर लगाए आरोप

ग्रामीणों ने बजरी के अवैध खनन को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय दिलाने की प्रशासन से मांग की। अवैध बजरी खनन के चार टैक्टर एक साथ चल रहे थे। तीन ट्रैक्टर आगे निकल गए और चौथे अंतिम ट्रैक्टर ने टेंपो के टक्कर मारी और ट्रैक्टर चालक आगे के ट्रैक्टरों में बैठकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मुरारी निहायती गरीब परिवार से है और टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के परिवार में एक सबसे बड़ी पुत्री शेष है, जो घटना के समय गांव में थीं। सूचना मृतकों के अन्य परिजन जयपुर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। उनके आने के बाद ही प्रशासन से वार्ता होगी।