
प्रेम-प्रसंग का निकला मामला...गुस्साई महिला ने खुद को लगाई आग, जयपुर में मौत
- कैरवाजाट गांव के समीप शुक्रवार दोपहर हुई थी घटना
अलवर. एमआइए थाना इलाके के कैरवाजाट गांव के समीप शुक्रवार को झुलसी महिला की देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। दरअसल, महिला ने स्वयं को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से इसकी पुष्टि हो चुकी है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया है। वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के एटा जिले के लखनपुरा हाल नाहरपुर-एमआईए अलवर निवासी मधु (30) पत्नी राजेश जाटव शुक्रवार दोपहर कैरवाजाट को जाने वाले रास्ते पर ज्वनशील पदार्थ से गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे कांस्टेबल कालूराम ने बाइक पर बैठाकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पेट्रोल की बोतल साथ लेकर आई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के पति राजेश जाटव ने हल्दीना निवासी दिनेश जाटव के खिलाफ उसकी पत्नी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका मधु और उसके परिचित दिनेश पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी हल्दीना के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। कैरवाजाट को जाने वाले रास्ते पर मृतका अपने परिचित दिनेश से मिलने आई थी। उसने रास्ते में राठी मार्केट स्थित एक दुकान से बोतल में पेट्रोल खरीदा और दिनेश से मिलने पहुंची। इस दौरान दोनों के बीच हुए झगड़े में महिला ने खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। सीसीटीवी फुटेज में महिला बोतल में पेट्रोल ले जाती नजर आ रही है। वहीं, दुकान और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
पहले आग बुझाने के प्रयास किए, हाथ झुलसे तो भागा आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी दिनेश जाटव ने बताया है कि मधु का उससे झगड़ा चल रहा था। वह हंगामा करने उसके घर आ रही थी। इसका पता चलने पर वह रास्ते में ही उससे मिलने आ गया। वहां झगड़ा करते हुए अचानक मधु ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पहले उसने महिला के कपड़ों और शरीर पर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। जिससे उसे दोनों हाथ झुलस गए। इसके बाद वह घबराकर भाग गया।
Published on:
16 Mar 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
