
कोटकासिम/अलवर। विधवा मां व सात वर्षीय भाई अपनी तीन बहनों की शादी को लेकर फूले नहीं समा रहे थे। शादी के लिए मां मासूम बेटे को लेकर खरीदारी करने जा रहे थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। एक तेज रफ्तार डंपर सारी खुशियों को रौंदता हुआ चला गया। ऐसे में जहां खुशियों के गीत गाए जा रहे थे वहां मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाटन अहीर की मंजू देवी अपने पुत्र सिद्धांत (7) एवं रिश्तेदार अनूप पुत्र धर्मवीर निवासी फतियाबाद के साथ बाइक पर शादी समारोह के लिए सामान लेने बीबीरानी जा रही थी। बीबीरानी पालपुर मोड़ के पास सामने से तेज गति से आ रहे लोडिंग डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे सिद्धांत एवं अनूप की डंपर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई तथा मंजूदेवी घायल हो गई। डंपर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से क्षत-विक्षत दोनों शवों को बोरे में डालकर कोटकासिम सीएचसी पहुंचाया। घायल मंजूदेवी को बीबीरानी के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।
9 फरवरी को होनी है शादी
पुलिस ने बताया कि पाटन अहीर की मंजू देवी पत्नी स्व. रमेशचंद की तीन लड़कियों की शादी 9 फरवरी को होनी है। शादी की तैयारी में मंजू एवं उनके दोनों पुत्र कई दिनों से जुटे थे। शुक्रवार को लड़की का लगन ले जाने की तैयारी चल रही थी। उसी सिलसिले में अपने एक रिश्तेदार के साथ सिद्धांत अपनी मां मंजू के साथ बाइक से बीबीरानी जा रहा था, लेकिन यह हादसा हो गया।
Published on:
07 Feb 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
