31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूआईटी ने अमीरों के होटल बचाने को फुटपाथ के बीच छोड़े खंभे, गरीबों के घरों के आगे खोद दी खाई

अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) के नियम फिर दोहरे नजर आए। अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली के पोल हटाने की बजाय वहीं छोड़ दिए और उसी को फुटपाथ् भी बना डाला। वहीं गरीबों के आवासों के सामने खाई खोद दी। यह देखकर हर कोई हैरान हैं। आखिर इतनी मॉनिटरिंग होने के बाद भी इंजीनियरों ने यह खेल कैसे किया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Mar 30, 2023

यूआईटी ने अमीरों के होटल बचाने को फुटपाथ के बीच छोड़े खंभे, गरीबों के घरों के आगे खोद दी खाई

यूआईटी ने अमीरों के होटल बचाने को फुटपाथ के बीच छोड़े खंभे, गरीबों के घरों के आगे खोद दी खाई

अलवर. नगर विकास न्यास (यूआईटी) के नियम फिर दोहरे नजर आए। अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली के पोल हटाने की बजाय वहीं छोड़ दिए और उसी को फुटपाथ् भी बना डाला। वहीं गरीबों के आवासों के सामने खाई खोद दी। यह देखकर हर कोई हैरान हैं। आखिर इतनी मॉनिटरिंग होने के बाद भी इंजीनियरों ने यह खेल कैसे किया।

ऐसे फुटपाथ के बीच में छोड़ दिए गए खंभे

मिनी सचिवालय से थोड़ा आगे सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। एक होटल के सामने फुटपाथ बनाया गया है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल वहां से पीछे शिफ्ट किए जाने थे लेकिन पीछे हॉटल का प्रवेशद्वार होने के कारण इन पोलों को पीछे नहीं किया गया और वहीं छोड़ दिया गया। इन्हीं बिजली पोल के चारों ओर टाइलें लगाकर फुटपाथ बना दिया गया। अब खंभे राहगीरों की राह में रोड़ा बने हुए हैं।
घर के दरवाजों तक आएगी सड़क तो जान का खतरा
मालवीय नगर से भूगोर की ओर जैसे ही रास्ता आगे बढ़ता है तो वहां सामान्य लोगों के आवास बने हैं। उनके साथ रास्ता चौड़ा करने के लिए खाई खोद दी गई है। इस रास्ते में आने वाले पेड़ों की भी बली दी जाएगी। यहां के लोगों का कहना है कि यूआईटी ने अलग-अलग नियम बनाए हैं। जहां से खंभे हटाने थे वह नहीं हटाए और यहां घरों के सामने तक सड़क चौड़ी होगी। इससे बच्चों आदि को भी वाहनों से खतरा होगा। साथ ही हरियाली भी कम हो जाएगी। इस प्रकरण की जांच हो ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।

फुटपाथ के बीच में बिजली के खंभे नहीं छोड़े जा सकते। इस प्रकरण को दिखवाएंगे। जहां आवश्यकता होगी उसको ठीक करवाया जाएगा।
- अशोक कुमार योगी, सचिव यूआईटी