Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राजस्थान में आचार संहिता के बीच ‘बेरोजगारी भत्ते’ को लेकर आया ये नया और बड़ा अपडेट

Unemployment Allowance Update : राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता योजना वर्ष 2007 से प्रारंभ की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Nakul Devarshi

Apr 02, 2024

Unemployment Allowance Update in rajasthan

पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भरेंगे 'चुनावी हुंकार', जीत की हैट्रिक का है लक्ष्य

प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना वर्ष 2007 से प्रारंभ की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है। इस योजना में वर्तमान में 1 लाख 86 हजार 656 आशार्थियों को भत्ता दिया जा रहा है, जिसमें पुरुष बेरोजगारों को 4 हजार, महिला, निशक्तजन और ट्रांसजेंडर आशार्थियों को 4500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है।

[typography_font:14pt;" >भत्ता नहीं मिलने पर इंटर्नशिप में रुझान घटा

कार छोड़, हाथी पर सवार हो गए रविंद्र सिंह भाटी, कुछ इस तरह निकाला 'रोड शो'

[typography_font:14pt;" >भत्ते के लिए भटक रहे

मैंने इंटर्नशिप के दौरान पंचायत समिति में काम किया था, लेकिन भत्ते की राशि अभी तक नहीं मिली है। आर्थिक संकट हो गया है। छोटे-छोटे खर्च के लिए परिजनों से पैसे मांगने पड़ रहे हैं। निजी कार्यालयों में काम करने पर तुरंत भुगतान हो जाता है।-- नवीन चौधरी, मिर्जापुर