15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: राशन कार्ड में नाम जुड़वाने से पहले पढ़ लें यह खबर

एनएफएसए का लाभ जिले में 5.74 लाख परिवार ले रहे हैं। इन परिवारों के 24 लाख सदस्य सीधे योजना से जुड़े हैं। वर्ष 2017-18 में

less than 1 minute read
Google source verification

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसए) के तहत नए सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने के लिए खोला गया पोर्टल एक माह में ही बंद हो गया, जिसके चलते करीब 10 हजार परिवारों को झटका लगा है। हालांकि एसडीओ व बीडीओ कार्यालयों के पास करीब 8 हजार परिवारों के आवेदन जरूर पहुंचे हैं।

एनएफएसए का लाभ जिले में 5.74 लाख परिवार ले रहे हैं। इन परिवारों के 24 लाख सदस्य सीधे योजना से जुड़े हैं। वर्ष 2017-18 में दो माह के लिए परिवार के नए सदस्यों के नाम जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पोर्टल खोला था। उसके बाद से प्रक्रिया बंद चल रही थी। काफी दबाव के बाद सरकार ने एक माह पहले पोर्टल फिर खोला, लेकिन अब बंद कर दिया गया। लोगों का कहना है कि ई-मित्र के जरिए आवेदन किया गया तो पोर्टल नहीं खुला।

इस तरह बंद हुआ पोर्टल

मिशन के तहत नए राशन कार्ड भी वर्षों से नहीं बनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एनएफएसए से जितने सरकारी कर्मचारियों के नाम हटाए गए, उतने ही नाम जिलेवार नए जोड़े गए हैं। जैसे ही आंकड़ा पूरा हुआ तो पोर्टल बंद हो गया।

एनएफएसए के तहत राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल खोला गया था। कुछ लोगों की शिकायत है कि नाम फिर से नहीं जुड़ रहे हैं। पोर्टल बंद हो गया या नहीं, इसके बारे में पता किया जाएगा। - मान सिंह, डीएसओ

यह भी पढ़ें:
लापता लड़की की तलाश जारी, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन