बहरोड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र दहमी गांव में हाइवे पर स्थित हनुमान व शिव मंदिर में गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे चार लोगों ने मन्दिर में तोडफ़ोड़ करते हुए मूर्तियों को खंडित कर दिया। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दहमी ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र ङ्क्षसह ने मामला दर्ज कराया है कि दहमी गांव में हाइवे पर शिवा ओसिस होटल के पास हनुमान व शिव मंदिर स्थित है। मंदिर में बहरोड़ निवासी जसवंत, सुरेंद्र व दो अन्य लोगों ने तोडफ़ोड़ करते हुए मन्दिर में रखी हुई मूर्तियों को खंडित कर दिया। वहीं मंदिर में प्रतिमा और मूर्तियां खंडित होने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्रित हो गए। घटना के बाद से कस्बावासियों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मन्दिर में तोडफ़ोड़ व मूर्ति खंडित करने वाले चार लोगों को मौके पर ही पकड़ कर कोतवाली पुलिस थाना के हवाले कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नीमराणा एएसपी जगराम मीणा, कोतवाली थानाधिकारी राजपाल ङ्क्षसह यादव सहित पुलिस जाब्ता भी पहुंचा और घटना की जानकारी ली।