27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं और बच्चों के लिए मिनी सचिवालय में खुला ‘वात्सल्य केंद्र’

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए मिनी सचिवालय के प्रथम तल पर तैयार कराए गए ‘वात्सल्य केंद्र’ का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

2 min read
Google source verification

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए मिनी सचिवालय के प्रथम तल पर तैयार कराए गए ‘वात्सल्य केंद्र’ का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कलेक्टर ने बताया कि मिनी सचिवालय में जिले के प्रमुख कार्यालय स्थित है और यहां बडी संख्या में महिला कर्मी पदस्थापित तो हैं ही साथ ही जिलेभर से बडी संख्या में प्रतिदिन महिला परिवादी यहां आती हैं।

इन महिलाओं व उनके बच्चों के लिए सुरक्षित चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष वात्सल्य केंद्र के रूप में तैयार कराया गया है जिसमें महिला कर्मी व महिला परिवादी अपने बच्चों को इस कक्ष में छोड़ सकती हैं।

बच्चों को स्तनपान कराने की सुविधा

यहां चाइल्ड फ्रेंडली आकर्षक पेंटिंग की गई है, साथ ही बच्चों के लिए खिलौने, बैठने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, अच्छी क्वालिटी के मैट के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है। यहां दो महिला होमगार्ड बच्चों के केयर टेकर के रूप में तैनात रहेंगी। वात्सल्य केंद्र के अंदर ही तैयार कराए गए एक कक्ष में महिला कर्मियों व आने वाले परिवादियों को सम्मान व प्राइवेसी के साथ बैठकर अपने बच्चों को स्तनपान कराने की सुविधा की गई है।

यह केंद्र कार्यालय समय में खुला रहेगा। इस वात्सल्य केंद्र को आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से तैयार कराया गया है। वात्सल्य केंद्र की व्यवस्थाओं का संचालन व देखरेख नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग की ओर से की जाएगी।

उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

कलेक्टर ने वात्सल्य केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर वहां पर मौजूद बच्चों को खिलौने व चॉकलेट दी, तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कलेक्टर ने महिलाओं से कहा कि इस केंद्र को एक आइडल केंद्र के रूप में संचालित करने का दायित्व हम सभी का है। इसके संचालन व रखरखाव में सहयोग करें। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मिठाई वितरित कर खुशी जाहिर की गई।

यह भी पढ़ें:
अलवर में चिड़ियाघर के लिए टेंडर इसी महीने, पहले चरण में खर्च होंगे 25 करोड़ रुपये