अलवर जिले के गोलाकाबास के धीरोड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 10 वर्षीय छात्रा की स्कूल वाहन के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक छात्रा गोलाकाबास स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ती थी और रोजाना की तरह स्कूल वाहन से स्कूल आई थी। वाहन से उतरते समय चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी का पिछला टायर छात्रा पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर टहला पुलिस, टहला तहसीलदार और राजगढ़ उपखंड अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों ने इस हादसे पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और मांग की कि वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और स्कूल प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया जाए।