
मजदूर की मौत के बाद धरने पर ग्रामीण व परिजन (patrika)
खेरली कस्बे के समीप गांव सौखर स्टेट ऑयल मिल में काम करते समय एक मजदूर की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने अस्पताल से शव लेकर मिल के सामने रख दिया और ऑयल मिल मालिक को बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस एवं सरपंच ने काफी समझाया, लेकिन लोग नहीं माने। थाना अधिकारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि सौखर स्थित श्रीमारुति ऑयल मिल में एक मजदूर की मौत की सूचना पर हेड कांस्टेबल को अस्पताल भेज दिया गया था। वहां से अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव ले आए थे।
जिन्होंने बाद में शव मिल के आगे रख कर प्रदर्शन करने लगे। जिनसे समझाइश की जा रही है। परिजन मुआवजे की मांग के साथ मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों ने मिल के सामने रोड जाम कर दिया है। साथ ही पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए हैं।
Updated on:
11 Jul 2025 12:33 pm
Published on:
11 Jul 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
