राजगढ़ में श्री खाटू श्याम जी की नगर परिक्रमा और निशान यात्रा का आयोजन हारे का सहारा मित्र मंडल द्वारा किया गया। यह यात्रा गणेश पोल मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई, जिसमें बाबा श्याम जी का विशेष श्रृंगार किया गया। यात्रा का स्वागत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर किया।
रथयात्रा में श्रद्धालु भजनों पर नाचते-गाते रहे, और महिलाओं ने कलश लेकर भाग लिया। यात्रा का समापन चौपड़ बाजार स्थित मंदिर में बाबा श्याम की महाआरती के साथ हुआ, जहां प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। हारे का सहारा मित्र मंडल के अध्यक्ष राजकुमार खण्डेलवाल व मनीष गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम जी का सतरंगी फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया। नगर परिक्रमा में बाबा श्याम का दरबार सजा के रथ पर सवार किया गया। इस मौके पर महेश खण्डेलवाल, मनीष गुप्ता, राकेश सैनी, पवन पटवा, गायत्री शर्मा, सुमन गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
सरिस्का अभयारण्य के सर्वे में मिले कई नई प्रजातियों के पक्षी