
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को लघु उद्योग भारती की ओर से जिला पर्यावरण समिति के सहयोग से एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ‘वन्दे गंगा अभियान’ के अंतर्गत 'रन फॉर एनवायरनमेंट' नामक इस साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर शहीद स्मारक, कंपनी बाग से रवाना किया।
रैली के प्रमुख स्थान – नगर निगम, घंटाघर, काशीराम चौराहा, भगत सिंह चौराहा, अशोक सर्किल, एसएमडी चौराहा, स्टेडियम, भवानी तोप, तथा मिनी सचिवालय – से होती हुई नगर वन, कटीघाटी (हनुमान मंदिर के पास) पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना तथा स्वच्छ और हरित जीवन शैली को प्रोत्साहित करना रहा। रैली के सफल आयोजन में लघु उद्योग भारती एवं जिला पर्यावरण समिति की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
Published on:
05 Jun 2025 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
