
अलवर एनईबी थाना क्षेत्र के 200 फीट रोड पर तेज रतार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी। एक युवक टक्कर के बाद उछल कर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। घटना 26 जुलाई रात करीब पौने 12 बजे की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया है।
आर्यन यादव (28) निवासी तूलेड़ा बाइपास अपने दोस्त विवेक प्रकाश मीणा (36) निवासी वीरा गार्डन के साथ 200 फीट रोड स्थित एक होटल पर कोल्ड ड्रिंक पीने गया था। कार को सड़क से नीचे खड़ी की थी। तभी एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। होटल संचालक हरिकिशन यादव उछल कर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। उसके एक पैर की एडी कट गई और फ्रैक्चर हो गया।
आर्यन को कार का शीशा लगने से सिर में 5 टांके आए हैं। उसके दोस्त विवेक की कोहनियां छिल गई। उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान पुलिस की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जो आरोपी कार चालक को ले गई। मामले में विवेक प्रकाश मीणा ने कार चालक जतिन (22) पुत्र सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Published on:
29 Jul 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
