इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में पंचम राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा टेनिस, सप्तम राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा बैडमिंटन तथा तृतीय राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं प्रभारी अधिकारी आयोजना समिति बीना महावर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में राज्य के सभी जिलों से 51 टीमों के 1632 खिलाडी कार्मिक व अधिकारी भाग ले रहे हैं।