मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के त्योहार पर मालाखेड़ा पंचायत समिति के सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों और जिला पार्षदों को मिठाई का डिब्बा भेजा है। इस डिब्बे में पांच प्रकार के गुलाल, तीन प्रकार की मिठाई और होली की शुभकामनाओं वाला प्रिंटेड कार्ड शामिल है। उन्होंने सभी से अपील की है कि होली प्यार और भाईचारे के साथ मनाई जाए और पानी बचाते हुए अबीर, गुलाल और फूलों से खेला जाए। सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने बताया इस पहल से सरपंचों में खुशी की लहर है और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार