24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आधार सेंटर पर लोगों की भीड़, घंटों इंतजार से लोग परेशान

अलवर शहर के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित आधार कार्ड सेंटर पर शनिवार को भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट कराने और नए आधार के लिए पहुंचे,

less than 1 minute read
Google source verification

आधार सेंटर पर लोगों की भीड़

अलवर शहर के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित आधार कार्ड सेंटर पर शनिवार को भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट कराने और नए आधार के लिए पहुंचे,

लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां आए लोगों का कहना है कि उन्हें लाइन में खड़े-खड़े दो से तीन घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनका नंबर नहीं आया। आधार सेंटर की ओर से सिर्फ चंद टोकन ही काटे जा रहे है।

इसके बाद लोगों को टोकन नहीं दिया जा रहा। कम टोकन की वजह से बाकी लोगों का नंबर नहीं आता। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आधार अपडेट सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाए या ऑनलाइन सिस्टम को और सरल बनाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।