अलवर राजस्थान पत्रिका की ओर से साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ’रक्षा कवच’ अभियान के तहत बुधवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अलवर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर एक्सपर्ट लोकेश नागर ने सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्टूडेंट्स को जागरूक किया। नागर ने बताया कि आजकल यूपीआई पिन नंबर से ठगी के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
मोबाइल कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर गूगल पर सर्च करने के बजाय कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाएं। इस दौरान मौजूद शिक्षकों ने सवाल पूछे और अपने अनुभव को साझा किया। एक्सपर्ट ने बताया कि हममें से ज्यादातर लोग सभी अकाउंट में एक सरल पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। एक ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिनका अनुमान लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो। बैंकिंग, ईमेल और सोशल मीडिया जैसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: राजस्थान पत्रिका ’रक्षा कवच’ अभियान जारी, साइबर सुरक्षा की दी जानकारी