26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: लक्ष्मणगढ़ में सड़क किनारे कुएं से मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

अलवर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे बने एक कुएं में संदिग्ध हालात में शव मिला। घटना लीली बस स्टैंड के समीप हुई

less than 1 minute read
Google source verification

मौके पर जमा लोग (फोटो - पत्रिका)

अलवर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे बने एक कुएं में संदिग्ध हालात में शव मिला। घटना लीली बस स्टैंड के समीप हुई, जहां लोगों ने कुएं में शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू की।


कुएं के बाहर लावारिस हालत में एक बाइक भी मिली है, जिससे मामले में रहस्य और गहरा गया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। घटना की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।

स्थानीय लोग विभिन्न तरह की चर्चाएं करते रहे, वहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग