31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: अलवर में ढाई साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला, आक्रोशित लोगों ने कुत्ते को मारा  

अलवर के नगला समावधि के गांधीनगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया।

Google source verification

अलवर के नगला समावधि के गांधीनगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। घटना के समय बच्ची के पिता राजकुमार कुछ दूरी पर खड़े थे। जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी ख्वाहिश की चीखें सुनीं, वे दौड़कर उसकी ओर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते से उसे छुड़ाया।

कुत्ते ने मासूम का आधा गाल फाड़ डाला, माथे, नाक और ठोड़ी को भी बुरी तरह नोच लिया। बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके बाएं गाल पर करीब 10 टांके लगाए गए हैं। राजकुमार ने बताया कि घटना के समय वे बेटी के साथ ही घर के बाहर बैठे थे। अचानक ही कुत्ता आया और बच्ची पर झपट पड़ा। ख्वाहिश के मुंह से खून बहने लगा और उसका चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया।

गौरतलब है कि इसी कुत्ते ने इससे पहले एक और व्यक्ति पर भी हमला किया था और उसका कान काट खाया था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठियों और डंडों से कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। फिलहाल ख्वाहिश का इलाज अलवर जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: सेना (अग्निवीर) भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन