28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पेयजल संकट गहराया, जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

अलवर शहर के स्कीम नंबर चार स्थित राजेंद्र नगर में पेयजल संकट की समस्या से त्रस्त होकर गुरुवार को स्थानीय निवासी स्कीम दो स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया (patrika)

अलवर शहर के स्कीम नंबर चार स्थित राजेंद्र नगर में पेयजल संकट की समस्या से त्रस्त होकर गुरुवार को स्थानीय निवासी स्कीम दो स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।


लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इलाके में नियमित पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। तीन दिनों में महज 15 मिनट के लिए पानी आया है, जिससे आमजन, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग, भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी भरने के लिए सुबह से बाल्टियां लेकर इंतजार करना पड़ता है, फिर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता।

प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब उन्हें विभाग में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इससे आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग से मांग की है कि रोजाना कम से कम एक घंटे की नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह केवल पानी की नहीं, बल्कि जीवन के अधिकार की लड़ाई है।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: अलवर के इस कैफे में पुलिस की रेड, मुंह छिपाते नजर आए युवक-युवती