12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

VIDEO: अलवर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत

सोमवार को अलवर जिले में मौसम ने करवट ली और दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इससे बड़ी राहत मिली।

सोमवार को अलवर जिले में मौसम ने करवट ली और दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इससे बड़ी राहत मिली। बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शहरवासियों ने चैन की सांस ली।


लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने सड़कों पर पानी में खेलकर मौसम का खूब लुत्फ उठाया। वहीं, खेतों और बाग-बगिचों में भी हरियाली लौटने लगी है। हालांकि बारिश के चलते कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बनी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लेकिन लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ नजर आ रहा था।

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में और भी बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष मानसून की धीमी शुरुआत के बाद यह पहली अच्छी बारिश मानी जा रही है। शहर के निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने जीना दूभर कर रखा था, लेकिन सोमवार की इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।