
अलवर जिले के सकट कस्बे में बुधवार दोपहर में झमाझम बारिश हुई। लंबे समय से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस अचानक हुई बारिश से राहत मिली। करीब 20 मिनट तक हुई बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
बारिश इतनी तेज थी कि सड़कों पर पानी भर गया और कुछ जगहों पर नालियों से पानी उफान मारता नजर आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरा मौसम बना हुआ था, जिससे आमजन खासा परेशान था। लेकिन इस तेज बारिश ने कुछ समय के लिए ही सही, लोगों को ठंडक का एहसास कराया।
किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि खेतों में नमी बनी है जिससे आगामी बुवाई कार्यों में सहायता मिलेगी। हालांकि बारिश का दौर थोड़े समय के लिए ही चला, लेकिन इसके सकारात्मक असर को लेकर लोग उत्साहित नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलवर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
Published on:
25 Jun 2025 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
