Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: अशोक लीलैंड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 दमकल वाहनों से पाया आग पर काबू 

अलवर एमआईए थाना क्षेत्र में अशोका लीलैंड फैक्ट्री के गोदाम में बुधवार रात करीब पौने 10 बजे भीषण आग लग गई। आग फैक्ट्री के बस बनाने वाले डिविजन विश्वाबुस कोचेज लिमिटेड के गोदाम में लगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अशोक लीलैंड फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

अलवर एमआईए थाना क्षेत्र में अशोका लीलैंड फैक्ट्री के गोदाम में बुधवार रात करीब पौने 10 बजे भीषण आग लग गई। आग फैक्ट्री के बस बनाने वाले डिविजन विश्वाबुस कोचेज लिमिटेड के गोदाम में लगी। इसमें काफी मात्रा में ऑयल रखा हुआ था। इसके कारण कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया।


इस दौरान फैक्ट्री में नाइट शिट के कर्मचारी काम कर रहे थे। गनीमत, रही आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर रीको, नगर निगम व सिविल डिफेंस सहित 7 दमकल वाहनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रीको के फायर अधिकारी बुल्लीराम ने बताया कि आग लगने पर सबसे पहले फैक्ट्री की दमकल से उसे बुझाने का प्रयास किया गया। इसके बाद रीको की 2, नगर निगम अलवर की 3 और सिविल डिफेंस की एक दमकल की मदद से उस पर काबू पाया गया। एमआईए थानाप्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर क्रेन की सहायता से मंत्री संजय शर्मा ने किया माल्यार्पण