
भूख हड़ताल पर बैठे परिजन व ग्रामीण (फोटो - पत्रिका)
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के बीचगांव में चल रही भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। परिजनों व ग्रामीणों ने 50-50 लाख रुपये के मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। परिजनों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण गांव के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। परिजनों का कहना है कि सरकार द्वारा घोषित राशि नाकाफी है और हादसे की गंभीरता को देखते हुए न्यायोचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ था जब कांवड़ यात्रा पर निकले युवकों की गाड़ी बिजली के हाईटेंशन लाइन को छू गई थी। जिससे करंट फैल गया और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 32 अन्य लोग झुलस गए थे।
Updated on:
26 Jul 2025 02:33 pm
Published on:
26 Jul 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
