IT Raid in Alwar: अलवर, भिवाड़ी और फरीदाबाद समेत कई स्थानों पर आयकर विभाग ने त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंपनी से जुड़े दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के साथ काम करने वाले अशोक सैनी और दो-तीन अन्य व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई।
अशोक सैनी के ठिकानों से कई दस्तावेज और महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स की इस रेड से त्रेहान ग्रुप की वित्तीय लेन-देन और उसके कामकाज से जुड़ी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की ओर से त्रेहान ग्रुप के कई जगहों से रिकॉर्ड और फाइल खंगाली जा रही हैं।
अशोक सैनी, कुलदीप कालरा के घर और कार्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में त्रेहान ग्रुप से जुड़े वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक त्रेहान ग्रुप की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।