रामगढ़ उपुचनाव को लेकर भाजपा में तीन दिन से चल रही खींचतान मंगलवार को खत्म हो गई। गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढम व उनके नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे जय आहूजा को मनाया। उन्हें प्रदेश स्तर पर बड़ा पद दिया जाएगा। अब इस सीट पर भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी। आहूजा सुबह से ही अपने आवास के बाहर समर्थकों के साथ पंचायत कर रहे थे।
इस पर सरकार ने डैमेज कंट्रोल के लिए पहुंचे गृह राज्यमंत्री बेढ़म, सहकारिता मंत्री गौतम दक, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, जयपुर उप मेयर ने मोर्चा संभाल लिया। मंडल अध्यक्षों को भी मनाया। शक्ति केंद्र संयोजकों को भी साधा। उन्होंने समर्थकों में जोश भर दिया। कहा कि इस समय आचार संहिता लगी है। सार्वजनिक किसी पद की घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन जय को रामगढ़ में नहीं राज्य स्तर पर पद देंगे। इस आश्वासन के बाद जय आहूजा पार्टी के साथ खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें:
रामगढ़ उप चुनाव में बीजेपी – कांग्रेस के बड़े दिग्गजों की साख दांव पर