10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

VIDEO: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव शुरू, 4 जुलाई को निकलेगी रथयात्रा 

उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अलवर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 4 जुलाई को निकलेगी। रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को पुराना कटला जगन्नाथ मंदिर में गणेश पूजन के साथ हुआ।

उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर अलवर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 4 जुलाई को निकलेगी। रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को पुराना कटला जगन्नाथ मंदिर में गणेश पूजन के साथ हुआ। इस दौरान 11 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान गणेश को विवाह का निमंत्रण दिया। इसी के साथ ही भगवान जगन्नाथ व जानकी मैया के वैवाहिक कार्यक्रमो की शुरूआत हो गई।


श्रद्धालु महिलाओं ने मांगलिक गीतों पर नृत्य कर विवाह की खु​शियां मनाई। विवाह महोत्सव के चलते मंदिर में तैयारियां तेज हो गई है।

इंद्र विमान रथ की खासियत

इंद्र विमान रथ में सवार होकर भगवान माता जानकी को ब्याहने जाते हैं। अलवर रियासत के दौरान 1897 में भारत की मशहूर तीन हाथियों वाली बग्गियों में से एक दुर्लभ रियासतकालीन रथ इंद्र विमान भी शामिल है।

अलवर शहर के पुराना चौक से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा करीब 5 किमी दूर रूपबास में बने रूप हरि मंदिर में पहुंचती है। इस गांव को भगवान जगन्नाथ के ससुराल के नाम से जाना जाता है। यहां के ग्रामीण आज भी माता जानकी को अपनी बेटी मानते हैं।