Video : अलवर के केन्द्रीय कारागार में चल रहा मोबाइल का खेल, जेल प्रशासन के पास नहीं जवाब
बंदी जोड़-तोड़ कर मोबाइल हथिया लेतेे हैं और उसका उपयोग जेल में बैठे-बैठे गिरोह चलाने एवं लोगों को धमकाने में होता है। करीब दो साल पहले पुलिस ने जेल में छापा मारकर बड़ी संख्या में मोबाइल व सिम आदि जब्त की थी।