
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्रों का विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को अलवर में छात्रनेता संदीप ओला के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द चुनाव कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव विद्यार्थियों की लोकतांत्रिक आवाज हैं, जिन्हें दबाया नहीं जा सकता। धरना स्थल पर एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि जल्द चुनाव बहाल नहीं किए गए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को छात्र नेता संदीप ओला के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, विधायक ललित यादव, कांति मीणा, मांगीलाल मीणा, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, संजय यादव, मुकेश जूली व दीनबंधु शर्मा से फूलबाग में मुलाकात की थी।
Updated on:
08 Aug 2025 02:37 pm
Published on:
08 Aug 2025 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
