
हरबख्श वार्ड नंबर 20 (पुराना नंबर 19) और वार्ड नंबर 12 के निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 20 की निवासी मालती शर्मा ने बताया कि उन्हें सप्ताह में केवल दो बार, अल्प समय के लिए पानी मिलता है, जो चार मकानों से आगे नहीं बढ़ पाता। गर्मियों में स्थिति और खराब हो जाती है और उन्हें निजी व सरकारी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यह अल्प समय का पानी मंत्री संजय शर्मा के प्रयास से मिल रहा है, लेकिन जलदाय विभाग इसे भी छीनने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय निवासी बनारसी देवी ने चिंता जताई कि जब उनके कुछ मकानों की पूर्ति नहीं हो पा रही, तो अन्य क्षेत्रों में सप्लाई कैसे दी जाएगी।
लोगों का कहना है कि यदि उन्हें पानी के बिना मारने का प्रयास किया गया, तो वे पाइपलाइन नहीं जुड़ने देंगे। नगर निगम पार्षद के चुनाव नजदीक हैं और बारिश के मौसम में पाइपलाइन डालने का प्रयास वोटों को साधने के लिए किया जा रहा है।
Published on:
11 Jul 2025 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
