
शहर में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। स्थानीय कारीगर मंदिरों व पंडालों में विराजमान होने वाली भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। 3 मिट्टी से निर्मित विशेष और आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की गई हैं। कारीगर इन प्रतिमाओं को रंगों और श्रृंगार से सजा रहे हैं ताकि गणेश उत्सव पर श्रद्धालु बप्पा के भव्य स्वरूप के दर्शन कर सकें।
कारीगरों का कहना है कि प्रतिमाओं को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि विसर्जन के दौरान नदी-तालाबों को प्रदूषण से बचाया जा सके। शहर में गणेश चतुर्थी का उत्साह देखते ही बन रहा है। श्रद्धालु बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Published on:
19 Aug 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
