21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: करवा चौथ की तैयारी, बाजारों में उमड़ी रौनक

अलवर के दुकानदार बड़े पैमाने पर आकर्षक और पारंपरिक करवे तैयार कर रहे हैं ताकि ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके।

Google source verification

करवा चौथ का पावन त्यौहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके चलते बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर है। त्योहार की तैयारी के तहत महिलाएं परंपरागत सजावट, श्रृंगार सामग्री और पूजा के सामान की खरीदारी में व्यस्त हैं।

अलवर के दुकानदार बड़े पैमाने पर आकर्षक और पारंपरिक करवे तैयार कर रहे हैं ताकि ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके। करवा चौथ का पर्व विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जहां वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं।

बाजारों में चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, कपड़े और गहनों की भी खूब बिक्री हो रही है। कई दुकानदारों का कहना है कि त्योहार के चलते पिछले कुछ दिनों में भीड़ में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। महिलाएं अपने दोस्तों और परिवार के साथ खरीदारी का आनंद ले रही हैं, जिससे बाजारों में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है।

स्थानीय व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह भीड़ और बढ़ेगी और उनका व्यवसाय अच्छा लाभ कमाएगा। करवा चौथ की इस रौनक ने न केवल दुकानदारों, बल्कि शहर के पूरे वातावरण में उत्साह भर दिया है।