अलवर के पृथ्वीपुरा स्थित कल्लाजी राठौड़ के प्रांगण पर कई दिन से लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते हैं। मंगलवार की रात्रि को लोक देवता कल्लाजी राठौड़ के जयंती के पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान राधा कृष्ण, हनुमान ,राम दरबार, सहित अन्य देवी देवताओं की किरदार निभाते हुए झांकी को सुशोभित किया गया। वहीं झांकी का नया गांव, मीना बास, पृथ्वीपुरा सहित विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया । वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं नृत्य करते हुए श्री कल्लाजी राठौड़ के भजन गाते हुए शामिल हुई । इस धर्म संध्या के चलते पूरा क्षेत्र ही कल्ला जी के भक्ति में रम गया। वहीं उनके पवन धाम पर पूरी रात्रि को भजन संध्या की रसधार बहती रही। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कल्लाजी राठौड़ के मीठे-मीठे भजन सुनकर अपने जीवन को सफल बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। समस्त ग्रामीण धर्म प्रेमी भामाशाह के सहयोग से यह धार्मिक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।