5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: प्राध्यापक व कोच परीक्षा आज से शुरू, उमस से अभ्यर्थी हुए परेशान 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक व कोच प्रतियोगी परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) सोमवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन प्रथम पारी में सुबह 10 से 11:30 तक पेपर हुआ। इसके लिए 48 परीक्षा केन्द्र […]

less than 1 minute read
Google source verification

परीक्षार्थी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक व कोच प्रतियोगी परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) सोमवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन प्रथम पारी में सुबह 10 से 11:30 तक पेपर हुआ।

इसके लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 13,512 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगी। इसमें 16 केन्द्रों पर 4,584 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों पारियों में 18096 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

इसके बाद 24, 25, 26, 27 और 28 जून को होने वाली पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसके लिए अलवर जिला मुख्यालय पर 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष एडीएम कार्यालय के रूम नबर 122 मिनी सचिवालय में बनाया गया है।