7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: अलवर में प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की समीक्षा बैठक

अलवर में सोमवार को राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

less than 1 minute read
Google source verification

अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री डॉ किरोड़ी लाल

अलवर में सोमवार को राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ की प्रगति और क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।


प्रभारी मंत्री डॉ. मीणा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण के इस अभियान को पूरी गंभीरता और प्रभावशीलता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी आवश्यक है। अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जल स्रोतों की मरम्मत, वर्षा जल संग्रहण और जन जागरूकता गतिविधियों को गति दी जाए।

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह सहित जलदाय, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, राजस्व, नगर परिषद, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आवश्यक सुधारों पर चर्चा हुई। जल संरक्षण केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है, जिसमें आमजन की सहभागिता ही इसकी सफलता की कुंजी है। बैठक के दौरान कई विभागीय प्रस्तुतियों और आगामी कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: ग्रामीण बस सेवा का सपना अधूरा, ऑपरेटर्स ने प्रस्ताव को नकारा