
सावन के पावन माह के तीसरे सोमवार को अलवर शहर के प्रसिद्ध त्रिपोलिया मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्रोच्चार के बीच वेदपाठी पंडितों ने वैदिक विधि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी भाग लिया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही, जो सावन सोमवार के विशेष महत्व को देखते हुए शिव दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।
देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में प्रदेशभर में विभाग के अधीन आने वाले सभी प्रमुख शिवालयों में रुद्राभिषेक आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में अलवर के त्रिपोलिया मंदिर में यह आयोजन किया गया। विभाग द्वारा इस आयोजन के लिए बजट भी स्वीकृत किया गया है। मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं और पूरे आयोजन का माहौल भक्तिमय और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा। शिवभक्तों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भी भगवान शिव की आराधना की।
Updated on:
28 Jul 2025 01:39 pm
Published on:
28 Jul 2025 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
