
राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना सत्र 2022-23 के अंतर्गत स्वीकृत स्कूटियों का वितरण मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर वन राज्य मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से चयनित मेधावी छात्राओं को स्कूटियों की चाबियां सौंपी गईं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित तबके की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना तथा उन्हें परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिका शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। कालीबाई भील और देवनारायण स्कूटी योजनाएं बेटियों को पढ़ाई के लिए साधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
08 Jul 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
