राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) ग्रेड-2 की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा 31 दिसंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए अलवर में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि रोकने के लिए विशेष निगरानी टीमों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: भिवाड़ी में बारिश से प्रदूषण में गिरावट, एक्यूआई 300 से घटकर 72 पर पहुँचा