अलवर जिला मुख्यालय पर पुलिस जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव नैन ने शनिवार को पुलिसकर्मियों के साथ गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। होली के इस जश्न में पुलिसकर्मियों ने न केवल रंगों की बौछार की, बल्कि डीजे की धुनों पर जमकर डांस भी किया। पुलिस जवानों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जवानों ने भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। होली के इस आयोजन में अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस जवानों ने भी भाग लिया और पूरे माहौल को रंगीन बना दिया।