राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में महिला प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य महिला नीति 2021 की अनुपालना में चल रहे साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के इन्डोर सत्र में प्रशिक्षक आशा सुमन ने छात्राओं को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श विषय पर व्याख्यान दिया गया। आउटडोर सत्र के अन्तर्गत राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित आशा सुमन द्वारा छात्राओं को पंच/मुक्के के प्रहार के गुर सिखाए गये और अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. रजनी मीना, डॉ. आँचल मीना, रचना जैन एवं बबीता जोशी मौजूद रहे।