हरसोरा बांध में इस साल अच्छी बारिश के बावजूद पानी नहीं आया, जिससे निराशा है। इसका मुख्य कारण अवैध बजरी खनन और अतिक्रमण है। सूरखनली नदी और नालों के बहाव क्षेत्र में मिट्टी और बजरी का अवैध खनन हो रहा है, जिससे पानी की आवक प्रभावित हो रही है। नदी के आसपास के गांवों में लोगों ने अतिक्रमण कर नदी के बहाव को बदल दिया है, जिससे नदी सूख गई है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता जारी है।