अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया गेम के अंतर्गत खिलाड़ियों का चार दिवसीय ट्रायल हो रहा है। इसमें दो दिन ट्रायल अलवर में और उसके दो दिन खैरथल-तिजारा में रहेगा। पहले दिन 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने महिला-पुरुष वर्ग में आवेदन किया। इसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक रही। इसमें शहर सहित ग्रामीण परिवेश की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इसमें बॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग और कुश्ती के ट्रायल लिए गए हैं। ट्रायल देने वाले सभी खिलाड़ियों को रेकॉर्ड जयपुर भेजा जाएगा। इसमें चयन किस का हुआ है और किस खिलाड़ी का नहीं हुआ, यह जयपुर से ही तय होगा। चयन होने वाले खिलाड़ियों को मोबाइल पर मैसेज मिल जाएगा।