22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: रूपारेल नदी में कछुओं की चहलकदमी, देखने पहुंच रहे पर्यटक 

रूपारेल नदी में कछुओं की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कछुओं को देखने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। कछुओं का झुंड नदी के पानी से निकलकर जमीन पर धूप का आनंद ले रहे हैं।

Google source verification

अकबरपुर. रूपारेल नदी में कछुओं की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कछुओं को देखने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। कछुओं का झुंड नदी के पानी से निकलकर जमीन पर धूप का आनंद ले रहे हैं। इनकी अठखेलियां देख पर्यटक भी गदगद हैं। रूपारेल नदी के अंदर बड़े कछुआ हैं। पर्यटक उनकी सेल्फी व फोटो भी लेते हैं।

कछुओं को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं। वह उनके सामने ब्रेड तोड़कर डाल रहे हैं ताकि वह खा सकें। नदी में मछली, मगरमच्छ भी काफी हैं। इसी कारण यह स्थल पर्यटकों को भा रहा है। सर्दियों के समय यहां प्रवासी पक्षी भी बड़ी संया में आते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करे तो काफी आय हो सकती है।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: शहर में निकली अनूठी शवयात्रा, हर तरफ हो रही चर्चा