26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: अमृतम जलम अभियान के तहत हंस आश्रम की तलाई पर श्रमदान

मालाखेड़ा मालाखेड़ा स्थित हंस आश्रम तलाई पर राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान से प्रेरणा लेते हुए नगर पालिका के इस जोहर पर श्रमदान का कार्य शनिवार को शुरू किया गया।

Google source verification

मालाखेड़ा मालाखेड़ा स्थित हंस आश्रम तलाई पर राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान से प्रेरणा लेते हुए नगर पालिका के इस जोहर पर श्रमदान का कार्य शनिवार को शुरू किया गया। सभी महिला मजदूरों ने की है संकल्प लिया है कि प्रत्येक शनिवार को आकर यहां श्रमदान कर इस जौहर को साफ सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे। जिससे आने वाले मानसून से पहले यहां पर बारिश का पानी तथा नलों से निकलने वाला पानी संग्रहित होता जो पशु पक्षी के कंठ को तार करेगा और अपनी प्यास भी बुझा सके। इस प्रकार से नगर पालिका क्षेत्र में मनरेगा के चलते लगे मजदूर ने यह संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पत्रिका के इस अभियान में निस्वार्थ भाव से सहयोग करेंगे। मौके पर मौजूद मनोज कुमार व महिलाओं ने बताया कि पत्रिका के इस अभियान में वे हर वर्ष जुड़कर श्रमदान और सहयोग करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: नया पोर्टल लॉन्च, अब एक क्लिक पर होगी पानी की समस्या खत्म